लखनऊ। आशा फाउण्डेशन तथा मानवाधिकार जनसेवा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में कंचनपुर, मटियारी स्थित डूडा कालोनी तथा खरगापुर, गोमतीनगर विस्तार के बच्चों को मैगी, बिस्कुट व टॉफी वितरित किया गया।
एचएन गुप्ता व वीणा गुप्ता द्वारा चिन्हित कंचनपुर, मटियारी के लगभग 100 से अधिक बच्चों को डूडा कालोनी जाकर आशा फाउण्डेशन की अध्यक्ष आशा सिंह तथा मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा के साथ हेमा गुप्ता, रेखा शर्मा तथा जितेन्द्र सिंह नेगी ने मैगी, बिस्कुट व टॉफी का वितरण किया।
इसके पश्चात शालिनी श्रीवास्तव, किरन प्रकाश विश्वकर्मा प्रधान, तारा चन्द व नीलम मिश्रा द्वारा चिन्हित बच्चों को भी मैगी, बिस्कुट व टॉफी वितरित किए गए।
👉ग्रामीण पर्यटन केन्द्र के साथ “योगा केंद्र” के रूप में परिलक्षित हों अमृत सरोवर : केशव प्रसाद मौर्य
इस अवसर पर मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, आशा फाउण्डेशन की अध्यक्ष आशा सिंह, रेखा शर्मा, हेमा गुप्ता, जितेन्द्र सिंह नेगी, एचएन गुप्ता, वीणा गुप्ता, शालिनी श्रीवास्तव, किरन प्रकाश विश्वकर्मा प्रधान, नीलम मिश्रा, तारा चन्द, अनीता विश्वकर्मा, सुमन लता सिंह, बीना सिंह, शालिनी सिंह, शिव देवी, मदन, प्रवीण चौहान, अमित तिवारी सहित अन्य लोग शामिल रहे।
रूप कुमार शर्मा
अध्यक्ष
मानवाधिकार जनसेवा परिषद, लखनऊ
मोबाइल – 9415001064, 8299605742