Breaking News

शियोमी के यूज़र्स के लिए अच्छी खबर, लेटेस्ट अपडेट के साथ लॉन्च होंगे यह दो स्मार्टफोन

शियोमी(Xiaomi) अपने Smart Phone यूज़र्स के लिए अच्छी खबर लाया है कंपनी के दो नए फोन Redmi 7  Redmi Y3 में लेटेस्ट अपडेट(Update) से कई परिवर्तन होने वाले हैं कंपनी ने ट्वीट(Tweet) कर बताया कि Redmi 7  Redmi Y3 के लिए ग्लोबल स्टेबल(Global Stable) ROM MIUI 10 अपडेट भूमिका आउट कर दिया है

लेटेस्ट अपडेट MIUI 10 के OTA V10.3.6.0 से दोनों स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड का लेटेस्ट सिक्युरिटी पैच मिल जाएगा साथ ही अपडेट से सिम कार्ड डिटेक्ट में आ रही कठिनाई को भी फिक्स किया गया है    शियोमी ने अपने ऑफिशियल फोरम पर इस लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करने के लिंक  बाकी जानकारियां दी हैं

ये हुए बदलाव
सिक्योरिटी पैच  सिम डिटेक्शन में आ रही परेशानी के अतिरिक्त कई यूजर्स ने ये भी शिकायत की थी कि फोन यूज करते समय अपने आप लॉक हो जाता था उन यूजर्स की ये समस्या भी इस लेटेस्ट अपडेट के साथ फिक्स की गई है वहीं, गेमिंग लवर्स के लिए इसके गेम टर्बो फीचर को भी फिक्स किया गया है इसके अतिरिक्त गूगल कॉन्टैक्ट्स के लिए ऐप लॉक फीचर भी जोड़ा गया है

Redmi 7 के फीचर्स
इस Smart Phone में डॉट नॉच डिजाइन के साथ 6.26 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है फोन के फ्रंट में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा इसके अतिरिक्त सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा है जो कि AI ब्यूटीफिकेशन  AI पोट्रेट मोड से लैस है रियर कैमरे की बात करें तो रेडमी 7 में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा इसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल  सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्स का है

Redmi Y3 के फीचर्स

रेडमी Y3 Smart Phone में 6.26 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है, साथ ही फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी है फोटोग्राफी के लिए फोन में उपस्थित 32MP वाले सुपर सेल्फी कैमरे में ऑटो HDR मिलता है इसके अतिरिक्त इसमें 4000 mAh की बैटरी मिलती है यूजर्स इस कैमरे से फुल HD सेल्फी विडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैंफोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा  2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है शियोमी का बोलना है कि यह बैटरी दो दिन तक चल सकती है

About News Room lko

Check Also

कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कार्रवाई, ऑनलाइन तरीके से नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

बैंकिंग क्षेत्र के नियामक भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ...