इटावा.सपा में अंदरूनी तूफान के थमने के साथ ही लगभग बिखर चुका यादव परिवार फिर से एक होता दिखाई दे रहा है.मुलायम सिंह यादव के भतीजे और शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक पोस्टर कर इसकी नाजिर भी पेश की है.जिसके माध्यम से आदित्य ने यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए लोगों से अनुरोध किया है.
मुलायम ने खुद को माना संरक्षक
समाजवादी पार्टी में मचे सत्ता संग्राम और चुनाव आयोग द्वार अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी का सिंबल दिए जाने के बाद यादव परिवार में मचा भूचाल तो थम गया लेकिन आपसी कटुता अभी भी समय समय पर देखी जा सकती है.हालांकि मुलायम ने भी आयोग के फैसले को मान खुद को संरक्षक की भूमिका में रखते हुए पार्टी के लोगों को नए जोश के साथ चुनाव के लिए तैयार होने के लिए कहा है.
जसवंतनगर से मिल सकता है टिकट
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक उक्त पूरे मामले में खलनायक की भूमिका में नजर आ रहे शिवपाल को करारा झटका देते हुए उनकी जसवंतनगर विधानसभा सीट से आदित्य यादव को टिकट दिया जा सकता है.आदित्य यादव फ़िलहाल पीसीएफ के चैयरमैन हैं और सपा में अबतक चले ड्रामे के दौरान वो पिता शिवपाल के साथ मुलायम खेमे के साथ खड़े नजर आये थे.