Breaking News

श्री सद्गुरु सेवा आश्रम द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

बीनागंज। निशुल्क नेत्र शिविर बीनागंज में सद्गुरु सेवा आश्रम संघ ट्रस्ट आनंदपुर द्वारा नेत्र परीक्षण मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक परम पूज्य रणछोड़दास आश्रम साहू धर्मशाला के पास रखा गया।

शिविर में आंखों के मरीजों की जांच कर मोतियाबिंद से पीड़ित पाए जाने वाले मरीजों को ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया, जिसमें 165 मरीजों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। जिनमें से 112 मरीजों को निशुल्क चश्मे वितरित किए गए।

आनंदपुर से आये हुए डॉक्टर मनोज नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा मरीजों का परीक्षण किया गया। नेत्र सहायक सोनू शर्मा एवं सद्गुरु आश्रम की टीम द्वारा सभी मरीजों की जांच क्रम से की गई। व्यवस्था पर विजय सिंह रघुवंशी उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

कांवड़ यात्रा आज से प्रारंभ…गंगा और शिव को समर्पित, दक्षेश्वर बनकर एक माह कनखल में बिताएंगे आशुतोष

हरिद्वार:  हरिद्वार कांवड़ यात्रा आज से प्रारंभ हो रही है। श्रावण कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से ...