Breaking News

सावधान! सेक्स के दौरान कपल्स की बातो को छुपके से सुन रहा है एप्पल का यह ख़ुफ़िया असिस्टेंट

एप्पल (Apple) की वर्चअल असिस्टेंट (virtual assistant) सिरी को लेकर एक चौंका देने वाला खुलासा है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यूज़र्स की संभोग के दौरान की जाने वाली बातों को सिरी रिकॉर्ड करती है। के मुताबिक पश्चिमी आयरलैंड के शहर कॉर्क के एप्पल कॉन्ट्रैक्टर्स यूज़र्स की व्यक्तिगत बातें सुनते थे। इसमें कपल्स (couples) के बीच अंतरंग पलों में होने वाली बातें भी शामिल थीं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि एप्पल के ये थर्ड पार्टी वर्कर्स सिरी के जरिए संवेदनशील बिजनेस डील व ड्रग डील्स को भी सुना करते थे।

Irish Examiner की रिपोर्ट के मुताबिक ये कॉन्ट्रैक्टर्स सीरी की रिकॉर्डिंग को सुनकर उसकी ग्रेडिंग करते थे ताकि सीरी के वॉइस कमांड समझने की क्षमता को व बेहतर किया जा सके। इस मुद्दे में एक पुर्व कर्मचारी ने बोला कि हम यूज़र्स की पहचान को सीक्रेट रखते थे ये रिकार्डिंग्स कुछ सेकेंड्स की होती थी, जिसमें यूजर्स की व्यक्तिगत बातों को सुना जाता था।


ये बातें Siri कमांड्स के जरिए कर्मचारी सुना करते थे। पुराने कर्मचारी ने यह भी बताया कि हर कर्मचारी हर दिन हर शिफ्ट में 1000 से ज्यादा व्यक्तिगत रिकार्डिंग्स को सुनते थे। मुद्देकी गंभीरता व यूजर्स की प्रिवेसी को देखते हुए एप्पल ने हाल ही में 300 कॉन्ट्रैक्टर्स को कार्य से हटा दिया है।

इस मुद्दे में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एप्पल यूज़र्स को इस बात के बारे में नहीं पता था कि सीरी के ज़रिए उनकी व्यक्तिगत बातों को कोई व भी सुन रहा है। इस बारे में जब एप्पल को पता चला तो उसनें पिछले महीने सीरी रिकॉर्डिंग से किए जाने वाले ट्रांस्क्रिप्शन व ग्रेडिंग के कार्य को रोक दिया था। इसके अतिरिक्त एप्पल ने इस मुद्दे में व बोला कि आगे से ऐसा नहीं होगा व ये भी बताया कि कैसे सिरी भी आपके प्राइवेसी का ध्यान रखती है।

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...