यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया जाएगा. इसक लिए लोकभवन में मुख्यमंत्री कार्यालय को बुलेटप्रूफ स्तर का बनाने के आदेश जारी हुए हैं. अब वहां की खिड़कियों में बुलेटप्रूफ शीशे लगवाए जाएंगे. साथ सारे परिसर में सुरक्षा के बंदोवस्त भी व ज्यादा बेहतर बनाया जाएगा.
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) ने सीएम ऑफिस में बाहरी तरफ लगे शीशों को सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. ऐसे में मुख्यमंत्री कार्यालय को बुलेटप्रूफ बनाया जाएगा. गृह विभाग के वरिष्ठ ऑफिसर ने बताया कि सीएम ऑफिस में सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाने व इससे सारे परिसर पर नजर रखने की व्यवस्था की जाएगी. वहीं लोकभवन में पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगाए जाएंगे.
मुख्यमंत्री कार्यालय के शीशों को बुलेटप्रूफ बनाने के साथ लोकभवन के पांचवे तल पर एक एक्स-रे बैगेज स्कैनर भी लगाया जाएगा. कार्यालय की चहारदीवारी पर लेजर आधारित या इसी तरह का कोई अन्य इंट्रजन डिटेक्शन सिस्टम लगाया जाएगा.