Breaking News

सीरियाई व रूस द्वारा किए गए हवाई व रॉकेट हमलों में हुई इतने नागरिकों की मृत्यु…

पश्चिमोत्तर सीरिया में सरकार के नियंत्रण से बाहर वाले क्षेत्र में सीरियाई शासन  उसके सहयोगी रूस द्वारा किए गए हवाई और रॉकेट हमलों में सात बच्चों सहित 25 नागरिकों की जान चली गई ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के युद्ध निगरानी समूह ने बताया कि पश्चिमोत्तर सीरिया में  रियाई शासन  रूस द्वारा किए गए हवाई रॉकेट हमलों में सात बच्चों सहित 25 नागरिकों की मृत्यु हुई हैअब तक जा चुकी है 360 लोगों की जान
इनमें से 13 लोगों की मृत्यु सोमवार को इदलिब में जबाला गांव में हुए हवाई हमलों के दौरान गई ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह ने बताया कि अप्रैल अंत से अभी तक यहां ऐसी हिंसात्मक घटनाओं में 360 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है

संयुक्त देश ने दी यह प्रतिक्रिया
वहीं संयुक्त देश का बोलना है कि हिंसा के कारण 2,70,000 लोग अपना घर छोड़ने को विवश हुए  करीब 24 स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हुई हैं

About News Room lko

Check Also

विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा की कंबोडिया यात्रा: विकास साझेदारी पर जोर और सांस्कृतिक संबंधों का सुदृढीकरण

नोम पेन्ह,8 जुलाई 2025 (शाश्वत तिवारी)। विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा (Pabitra Margherita) ने 6 ...