गाजियाबाद। थाना सिहानी गेट क्षेत्र की कृष्णा कुंज कॉलोनी में बृहस्पतिवार को सीवर की जहरीली गैस से पांच मजदूरों की मौत हो गई। सभी बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा राशि देने की घोषणा की है।
नंदग्राम के पास कृष्णा कुंज में उत्तर प्रदेश जल निगम नई सीवर लाइन को पुरानी सीवर लाइन से जोड़ने का काम करा रहा था। दोपहर 2.30 बजे जैसे ही एक मजदूर नई सीवर लाइन के चैंबर को पुरानी लाइन से जोड़ने के लिए ढक्कन हटाकर सीवर में उतरा, जहरीली गैस ने उसकी सांसें रोक दीं। बाहर खड़े मजदूरों ने अंदर उतरे साथी को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। उसके बाद एक-एक कर चार और मजदूर सीवर में उतरे।
जहरीली गैस से उनका भी दम घुट गया। जहां काम चल रहा था, उसके ठीक सामने एक जनरल स्टोर है। स्टोर संचालक ने घटना की सूचना देकर आसपास के लोगों को बुलाया। उसने ही पुलिस को फोन कर बुलाया। मजदूर बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। किसी की शिनाख्त नहीं हो सकी है।