Breaking News

सोमवार से बदल जाएगा ऑनलाइन ट्रांजैक्‍शन का नियम, होगा फायदा…

अगर आप ऑनलाइन ट्रांजैक्‍शन करते हैं तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर है. दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों के लेन-देन के लिए रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट (RTGS) की समय सीमा में बदलाव किया है. ये नया बदलाव 26 अगस्‍त यानी सोमवार से लागू होगा.

आरबीआई के मुताबिक RTGS के जरिये बड़ी राशि के ट्रांजैक्‍शन की सुविधा 26 अगस्त से सुबह 7 बजे से उपलब्ध होगी. फिलहाल ग्राहकों के लेन-देन के लिए यह सुविधा सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध होती है. इसका फायदा यह होगा कि ग्राहक 1 घंटा पहले आरटीजीएस के जरिए ट्रांजैक्‍शन कर सकेंगे. वहीं बैंकों के बीच लेन-देन के लिये सुबह 8 बजे से शाम 7.45 मिनट तक उपलब्ध होती है. आरबीआई ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

बता दें कि RTGS ऑनलाइन ट्रांजैक्‍शन का एक माध्‍यम है. इसका उपयोग मुख्यत: बड़ी राशि को ट्रांसफर करने के लिए होता है. इसके तहत न्यूनतम 2 लाख रुपये भेजे जा सकते हैं और अधिकतम राशि भेजने की कोई सीमा नहीं है. बीते दिनों आरबीआई ने इस सुविधा पर लगने वाले चार्ज को हटा दिया था. रविवार और छुट्टी वाले दिनों में RTGS की सर्विस उपलब्ध नहीं होती है.

वहीं आरबीआई ने हाल ही में ऑनलाइन ट्रांजैक्‍शन के एक अन्‍य माध्‍यम नेशनल इलेक्ट्रानिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) के जरिये 24 घंटे ट्रांजैक्‍शन की अनुमति देने का फैसला लिया है. यह बदलाव इस साल दिसंबर से लागू होगा. वर्तमान में एनईएफटी दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर ग्राहकों के लिये सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक के लिये उपलब्ध है. एनईएफटी के तहत 2 लाख रुपये तक की राशि भेजी जाती है.

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...