Breaking News

शादी में फायरिंग से दूल्हे को लगी गोली, मौत

चंडीगढ़। हरियाणा में कैथल जिले के गुल्हा शहर में एक विवाह समारोह में जश्न में फायरिंग में गोली लगने से दूल्हे की मौत हो गई। इस हादसे के बाद शादी की खुशी का माहौल मातम में बदल गया। दूल्हे को पटियाला के एक अस्पताल ने मृत घोषित कर दिया। उसकी उम्र 30 साल के आसपास थी।

अचानक से किसी के टकराने से दूल्हे को लगी गोली

कैथल पुलिस के जांच अधिकारी सुमेर सिंह ने बताया कि यह घटना रविवार को घटित हुई है। उन्होंने बताया कि शादी के दौरान फायरिंग की गई। इसी बीच अचानक गोली दूल्हे विक्रम को जा लगी। दूल्हा स्विटजरलैंड का प्रवासी भारतीय था।

गोली लगने से शादी का माहौल अचानक मातम में बदल गया। दूल्हे को लोगों ने करीबी अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जांच की, जिसमें बताया कि दूल्हे का एक करीबी रिश्तेदार ने हवा में गोलियां चला रहा था और लोग नाच रहे थे।

इसी बीच कोई उस रिश्तेदार अचानक से उससे आ टकराया और यह दुर्घटना घट गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच चल रही है और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...