स्पेन की दुनिया कप विजेता टीम के मेम्बर व एटलेटिको मैड्रिड, लिवरपूल और चेल्सी के पूर्व फॉरवर्ड फर्नांडो टोरेस ने शुक्रवार को संन्यास लेने की घोषणा की. वर्तमान में जापानी टीम सागन टोसु की तरफ से खेल रहे 35 वर्षीय टोरेस ने ट्विटर पर कहा, ‘मुझे कुछ बेहद खास घोषणा करनी है. अठारह वर्ष के रोमांचक सालों के बाद अब मेरा फुटबॉल कॅरिअर खत्म करने का समय आ गया है. अगले रविवार 23 जून को जापान के लोकल समयानुसार दस बजे मैं टोक्यो में संवाददाता सम्मेलन में विस्तार से जानकारी दूंगा. आपसे वहां मिलता हूं.’ टोरेस 2010 में दुनिया कप जीतने वाली स्पेन की टीम का अहम भाग थे.
Check Also
इंग्लैंड में 14 साल के वैभव की दीवानी हुईं 2 लड़कियां, छह घंटे की यात्रा कर मिलने पहुंचीं
महज 14 साल की उम्र में भारत के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी दुनियाभर में अपना ...