Breaking News

हमारे शरीर को इन गंभीर रोगों से बचाता है बटर, जानिये इसके फायदे

बटर हमारी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है आपको बता दें, ये न केवल दिल के रोगियों के लिए अच्‍छा है बल्कि कई गंभीर रोगों से भी बचाता है लेकिन इसे अधिक खा लिया जाये तो आपके लिए नुकसान भी होने कि सम्भावना है ये आपका फैट बढ़ा देता है वहीं चिकित्सकों के मुताबिक बटर एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसमें पाए जाने वाले विटामिन ‘ए, डी, ई ’ के घुलने के लिए इसमें वसा भी पाई जाती है जल्‍दी घुलने से विटामिन अधिक अच्छा से कार्य करती है चलिए जानते हैं बटर के गुणों के बारे मे इसे दिल के मरीज भी खा सकते हैं जाने इसके फायदे के बारे में

– घी में जहां 100 फीसदी संतृप्त वसा पाई जाती है वहां बटर में 50 फीसदी असंतृप्त वसा पाई जाती है संतृप्त वसा ही शरीर में जमकर दिल रोग जैसे रोग पैदा करता है इसमें 25 फीसदी असंतृप्त वसा पाई जाती है जो जमने वाला नहीं होता है

– बटर में लिनोलेईक एसिड पाया जाता है जो कैंसर  ट्यूमर होने से रोकता है ये अनावश्यक उत्तकों को बनने से रोकता है

– बटर एंटी ऑक्सिडेंट होता है जो खून नहीं जमने देता है

– बटर का सेवन करने से स्किन में चिकनाहट आती है ये लोगों के शरीर में आने वाली झुर्रियों को दूर करता है जिससे लोग जवान लगते हैं

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...