Breaking News

हवाई जहाज जैसी सुविधाओं से लैस होगी ये प्राइवेट एक्सप्रेस…

निजी ऑपरेटर के संचालन में चलने वाली पहली यात्री ट्रेन तेजस एक्सप्रेस जल्द ही लखनऊ  नयी दिल्ली के बीच दौड़ेगी मुसाफिरों को आधुनिक सुविधाएं देने के लिए इंडियन रेलवेने ट्रायल बेसिस पर यह ट्रेन आईआरसीटीसी को देने का निर्णय किया है   लखनऊ से नयी दिल्ली से बीच ये ट्रेन इस रूट पर चलने वाली स्वर्ण शताब्दी के मुकाबले अलग समय पर चलेगी ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो इसमें लगी होंगी आधुनिक आरामदायक सीटें, एलईडी लाइटें, बॉयो टॉयलेट, सेंसर वाले टैप, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे मेट्रो ट्रेनों की तरह ऑटोमेटिक दरवाज़े होंगे
रेलवे के निजीकरण की बहुत ज्यादा समय से बात चल रही है अब ऐसा माना जा रहा है कि देश की पहली प्राइवेट ट्रेन दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस हो सकती है

(1) IRCTC 100 दिनों के भीतर इस ट्रेन का संचालन प्रारम्भ करना चाहता है दूसरे रूट के बारे में भी जल्द निर्णय लिया जा सकता है

(2) यह ट्रेन यूपी के आनंद नगर रेलवे स्टेशन में पार्क है बोली प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस ट्रेन को प्राइवेट कंपनी के हाथों में सौंप दी जाएगी

(3) एयरप्लेन की तरह तेजस एक्सप्रेस की हर सीट पर LCD स्क्रीन लगा है हर सीट पर अटेंडेंट बटन लगा है जिससे दबा कर आप अपनी सहायता के लिए अटेंडेंट को बुला सकते हैं

(4) इस ट्रेन में LED रोशनी लगी हुई हैं सिगरेट स्मोकिंग को डिटेक्ट करने के लिए ऑटो डिटेक्टर लगे हुए हैं इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है हर सीट पर चार्जिंग  यूएसबी केवल लगे हुए हैं

(5 ) ट्रेनों को भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) को सौंपा जाएगा . वह लीज शुल्क समेत इसके लिए वित्तीय कंपनी आईआरएफसी को भुगतान करेगी

(6) दिल्ली  लखनऊ के बीच 53 ट्रेनें चलती हैं, लेकिन इस रूट पर एक भी राजधानी नहीं चलती है इस रूट की सबसे तेज ट्रेन स्वर्ण शताब्दी है जो पहुंचाने में 6.30 घंटे लेती है

ये है इस ट्रेन के नयी दिल्ली  लखनऊ पहुंचने का समय 
सूत्रों के मुताबिक  12585 तेजस एक्सप्रेस ट्रेन प्रातः काल 6:50 पर लखनऊ से निकलेगी  दोपहर 1:35 पर नयी दिल्ली पहुंचेगी जबकि वापसी में यह ट्रेन (12586) दोपहर बाद 3:35 पर नयी दिल्ली से निकलकर 10:05 पर लखनऊ पहुंचेगी

हालांकि प्रातः काल 4:55 पर लखनऊ से आनंद विहार के बीच डबल डेकर ट्रेन पहले से ही चल रही है लेकिन यह बरेली मुरादाबाद होते हुए दिल्ली आती है इसलिए रेलवे को उम्मीद है कि कम समय लेने की वजह से तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में भी मुसाफिर रूचि लेंगे

हवाई जहाज जैसी सुविधाओं से लैस होगी व्यक्तिगत तेजस एक्सप्रेस

व्यक्तिगत हाथों में सौंपी जानी वाली पहली ट्रेन होगी लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस
आधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में लगी होंगी आधुनिक आरामदायक सीटें, एलईडी लाइटें, बॉयो टॉयलेट  सेंसर वाले टैप ट्रेन के अंदर कहीं से भी नहीं आएगी धूल अटेंडेंट को बुलाने के लिए बटन, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे  मेट्रो ट्रेनों की तरह ऑटोमेटिक दरवाज़े

शताब्दी के मुकाबले महंगा होगा किराया
इन तमाम सुविधाओं के लिए मुसाफिरों को अलावा किराया देना पड़ सकता है फ़िलहाल तेजस एक्सप्रेस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस के किराये से करीब 20 प्रतिशत ज़्यादा है माना जा रहा है कि irctc जल्द ही किराये, खान-पान, रेलवे को चुकाने वाले हॉलेज चार्ज वगैरह के बीच संतुलन बनाते हुए इसका टेंडर जारी करेगा जिस भी प्राइवेट पार्टी को ये ट्रेन सौंपी जाएगी वो रेलवे के आरक्षण सिस्टम पर टिकट बुक करवा सकेगा ट्रेन में ड्राइवर  गार्ड इंडियन रेलवे का होगा जबकि टीटीई की स्थान ट्रेन सुपरवाइजर उपस्थित होगा जो कि प्राइवेट पार्टी का होगा

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में दमदार क्लोजिंग; सेंसेक्स 655 अंक चढ़ा, निफ्टी 22300 के पार

घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स गुरुवार को दमदार बढ़त के साथ बंद हुए। वित्तीय ...