कैराना लोकसभा सीट के लिए हो रहे Re-voting उपचुनाव आज पूरा हो गया। शाम 5 बजे तक इस पुनर्मतदान में 5 बजे तक नकुड़ विधानसभा में 61.30 % और गंगोह में 58.61% मतदान हुआ। कैराना लोकसभा सीट के लिए सहारनपुर के नकुड़ विधानसभा से 23 बूथ और गंगोह विधानसभा से 45 बूथ कुल मिलाकर 68 और शामली के 5 बूथों पर बुधवार सुबह 7 बजे पुनर्मतदान शुरू हुआ। इस दौरान भीषण गर्मी के बावजूद लोग सुबह से ही मतदान के लिए अपने घरों से बाहर निकल आए। पिछले 28 मई को कई बूथों पर वीवीपैट मशीन में खराबी की वजह से मतदान बाधित हुआ था। जिसमें राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट तलब की थी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में 73 बूथों पर दो घंटे से ज्यादा मतदान प्रभावित होने के बाद पुनर्मतदान की अनुशंसा जताई थी।
- जिसके बाद मंगलवार शाम को केंद्रीय चुनाव आयोग ने सभी 73 सीटों पर पुनर्मतदान के निर्देश दिये थे।
Re-voting, बीजेपी व कांग्रेस के साथ अन्य दलों ने की थी शिकायत
पिछले दिनों 28 मई को हुए मतदान की शुरूआत में ही कुछ बूथों पर वीवीपैट मशीन में खराबी की शिकायतें आई थी। जिसके बाद बीजेपी के साथ अन्य दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत की और पुनर्मतदान की मांग की। चुनाव आयोग ने भी संज्ञान में लेते हुए तत्काल पुनर्मतदान की अनुमति दे दी।