Breaking News

10 लोगों ने किया महादान रोटरी व इनरव्हील क्लब की ओर से रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

लखनऊ। रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ व इनरव्हील क्लब की ओर से रोटरी सामुदायिक केंद्र में मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में 100 लोगो ने भाग लिया।इस दौरान 10 लोगों ने रक्तदान भी किया। शिविर का उद्घाटन रोटरी क्लब की अध्यक्ष संगीता मित्तल ने किया।

10 लोगों ने किया महादान रोटरी व इनरव्हील क्लब की ओर से रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान से हृदयाघात कि संभावनाएं कम होती है। वजन कम करने में मदद मिलती है। शरीर में ऊर्जा आती है। लिवर से जुड़ी समस्याओं में भी राहत मिलती है। कैंसर का खतरा भी कम होता है। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष मालविका गुप्ता ने कहा कि कुछ बीमारियां जो शरीर में रहती है रक्तदान करने से उनका परीक्षण भी हो जाता है और शुद्ध रक्त का निर्माण होना शुरू हो जाता है।

👉आईसीएआई में मनाया गया चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस

इस अवसर पर आईपीपी प्रवीण कुमार मितल, रोटरी सेक्रेटरी अंजना अग्रवाल, आईडब्ल्यूसी सेक्रेटरी शिखा राज, पीडीजी सीपी अग्रवाल, पीपी नरेश अग्रवाल, पीपी वाईके गोयल, पीडीसी अलका बंसल, पीडीसी प्रमिला भार्गव, आरटीएन निर्मल अग्रवाल, पीपी अशोक भार्गव, आईपीपी शिविर में स्मृता अग्रवाल, इंदु आदि मौजूद रहीं।

10 लोगों ने किया महादान रोटरी व इनरव्हील क्लब की ओर से रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

शिविर में शलबी हॉस्पिटल अहमदाबाद के डॉक्टर तौफीक, डॉक्टर कुंज, डॉ ऋषि द्विवेदी, डॉ दीपांकर मिश्रा, डॉ विपुल गुप्ता और डॉक्टर वैभव अग्निहोत्री के साथ-साथ वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ तृप्ति बंसल मौजूद थीं।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...