लखनऊ। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अन्तर्गत अनुदानित मशरूम अनुसंधान प्रयोगशाला का लोकार्पण आज लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय के कर कमलों द्वारा, वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।
👉10 लोगों ने किया महादान रोटरी व इनरव्हील क्लब की ओर से रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
उक्त अवसर पर कुलपति ने नवनिर्मित प्रयोगशाला का भ्रमण करते हुए विभिन्न प्रकार के उच्चतकनीकि आधारित उपकरणों के बारे में RKVY (राष्ट्रीय कृषि विकास योजना) परियोजना के प्रधान अन्वेषक अमृतेश चन्द्र शुक्ल से विस्तृत जानकारी ली।
👉अफ्रीकी और ऐशियायी दिग्गज साथ आए!
कार्यक्रम के दौरान सात दिवसीय मशरूम कार्यशाला के व्यवहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम मे आये हुए प्रतिभागियो (50) से चर्चा करते हुए इस तकनीकि को आय के स्रोत के साथ-साथ एक उद्यम के रूप विकसित करने की बात पर बल दिया।
👉यूपी में “हर घर जल” योजना का 50 फीसदी का आंकड़ा पार
कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर शुक्ला ने बताया कि सात दिवसीय इस कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थियों को मशरूम उत्पादन, प्रसंस्करण एवं उससे जुड़े गुणकारी उत्पादों से संबंधित विभिन विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा।
👉इंडियन नेवी में निकली नौकरी, जल्द करे अप्लाई
कार्यक्रम के दौरान वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो मुन्ना सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को मशरूम और उससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन कुलपति द्वारा बेल एवं शमी पौधरोपण के साथ हुआ।