Breaking News

मुंबई रूट की 10 ट्रेनें हुईं निरस्त, आज से 24 तक प्रभावित होगा संचालन, कई ट्रेनें रोककर चलाई जाएंगी

लखनऊ:  मध्य रेलवे के भुसावल खंडवा रेलखंड पर खंडवा यार्ड में रिमॉडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते लखनऊ के रास्ते मुंबई जाने वाली 20 ट्रेनों का संचालन नौ से 24 जुलाई तक अलग-अलग तारीखों में प्रभावित रहेगा। इसमें 10 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं, जबकि सात रोककर चलाई जाएंगी। तीन ट्रेनें अपने नियत स्टेशन से एक से तीन घंटे देरी से चलेंगी।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 12168 बनारस-मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 व 23 जुलाई को, 12167 मुंबई लोकमान्यतिलक टर्मिनस-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 व 21 जुलाई को, 15065 गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस 14, 15, 16, 18, 19, 20 व 21 जुलाई को निरस्त रहेगी। वहीं, 01028 गोरखपुर दादर सेंट्रल स्पेशल 16, 18, 20, 22 व 23 जुलाई को, 05326 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर विशेष गाड़ी 19 को, 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 15, 16, 17, 19, 20, 21 व 22 जुलाई को, 15067 गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक 17 को कैंसिल रहेगी। इसी तरह 15068 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर वीकली 19 को, 01025 दादर सेंट्रल बलिया स्पेशल 15, 17, 19 व 22 जुलाई एवं 01026 बलिया दादर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 17, 19, 21 व 24 जुलाई को कैंसिल रहेगी।

ये ट्रेनें रोककर चलाई जाएंगी
07651 जालना छपरा दस जुलाई को 2.45 घंटे, 12166 गोरखपुर मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट 12 जुलाई को 40 मिनट, 12533 पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ जं-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 12 जुलाई को 15 मिनट, 22130 तुलसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस अयोध्या कैंट जं.-लोकमान्य तिलक टर्मिनस आठ व दस जुलाई को आधे घंटे रोककर चलाई जाएगी। वहीं, 22177 महानगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस वाराणसी जं. नौ जुलाई को ढाई घंटे, 22177 महानगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-वाराणसी जं. 11 जुलाई को दो घंटे, 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर जं. नौ व 11 जुलाई को डेढ़ घंटे रोककर चलाई जाएंगी।

स्टेशन से देरी से चलेंगी ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर 11055 गोदान एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर जं. 22 जुलाई को तय समय से तीन घंटे देरी से, 11061 पवन एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर 22 जुलाई को तय समय एक घंटे व 15182 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 जुलाई को तय समय से दो घंटे देरी से चलाई जाएगी।

About News Desk (P)

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...