Breaking News

113 किलोमीटर का मथुरा-बरेली हाइवे लोगों को देगा राहत, 6 महीने के अंदर शुरू होगा कार्य

मथुरा-बरेली हाइवे बनने के बाद लोगों को काफी राहत मिल जाएगी। 113 किलोमीटर का हाइवे हाथरस जनपद की सीमा से गुजरेगा। मुरसान के जवाहर गांव पर टोल प्लाजा बनेगा।  राया, सोनई, मुरसान और हाथरस में लोगों को जाम से जूझना पड़ता है।

पहले फेज में 66 किलोमीटर का हाईवे बनेगा और दूसरे फेज में 47 किलोमीटर। इसलिए यह हाइवे जनपद के 25 गांवों से होकर गुजरेगा। हाथरस तहसील के 17 गांव और सासनी तहसील के आठ गांव शामिल है। इन्हीं गांवों के किसानों की जमीन का अधिग्रहण होगा। दूसरे फेज में केलोरा से और सिकंदराराऊ तक काम होगा।

हाइवे बनने के बाद वाहनों से टोल वसूला जाएगा। हाथरस जनपद में मुरसान के जवाहर गांव पर टोल बनेगा। दूसरा टोल कासगंज जनपद के मोहनपुरा गांव पर बनेगा। इसलिए हाइवे बनने के बाद टोल के रेट तय होंगे।

भूमि अध्याप्ति सहायक विकास शर्मा ने बताया कि जनपद से गुजरने वाले मथुरा बरेली राजमार्ग के लिए सर्वे चल रहा है। हाइवे हाथरस की 113 किलोमीटर की सीमा से गुजरेगा।

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...