Breaking News

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 128 जोड़े विवाह बंधन में बंधे

अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के अमानीगंज विकास खण्ड मुख्यालय पर शुक्रवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 128 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। जिसमें चार जोडे मुस्लिम समुदाय रहे। रूदौली विकासखंड के 9 जोड़ों का भी विवाह सम्पन्न हुआ। समारोह में पधारे अतिथियों ने नव दंपतियों को आशीर्वाद, उपहार व प्रमाण पत्र भेंट किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि देश की आधी आबादी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में मुख्य धारा से जोड़ा गया। केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल रहा था।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पंजाब किंग्स के गेंदबाज का शानदार कारनामा, 1904 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

बीकापुर विधायक अमित सिंह ने भी नवविवाहित जोड़ों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि अपने जीवन में खुशहाल रहे परिवार को आगे बढ़ाएं यही मेरी शुभकामना है। कार्यक्रम को अयोध्या विधायक वेद गुप्ता, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने भी संबोधित किया।

गोरखनाथ बाबा ने सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए नवयुगल जोड़ों को बधाई दी। मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि सभी जोड़े शपथ लें कि दहेज नहीं लेंगे और घरेलू हिंसा नहीं सहेंगे।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह, एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह, तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता, एडीओ पंचायत सिद्धार्थ नाथ पांडेय, एडीओ आईएसबी संपूर्णानंद तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

एमएलसी व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह का अयोध्या में किया गया स्वागत

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About reporter

Check Also

अपहरण मामले में पुलिस जल्द कर सकती है खुलासा, मेरठ के थाने पहुंची सुनील पाल की पत्नी

मेरठ:कॉमेडियन व एक्टर सुनील पाल के अपहरण के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ ...