Breaking News

ISC की नेशनल मेरिट के प्रथम 3 स्थानों पर CMS के 13 छात्र

लखनऊ। ISC की बोर्ड परीक्षा-2022 की नेशनल मेरिट में सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS) के 13 मेधावी छात्रों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर कब्जा कर लखनऊ का गौरव सारे देश में बढ़ाया है। इस वर्ष CMS के 4 छात्र नेशनल मेरिट में प्रथम स्थान पर रहे हैं, जिन्होंने सर्वाधिक 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर अभूतपूर्व सफलता का परचम लहराया है। इन नेशनल टॉपर छात्रों में CMS के आकाश श्रीवास्तव, आदित्य विष्णु झिवानिया, फहीम अहमद एवं सिमरन सिंह शामिल हैं।

ISC की नेशनल मेरिट के प्रथम 3 स्थानों पर CMS के 13 छात्र

इसी प्रकार, 99.50 प्रतिशत अंको के साथ सी.एम.एस. के 5 छात्र नेशनल मेरिट में द्वितीय स्थान पर रहे हैं, जिनमें आर्यन वर्मा, समर कुमार श्रीवास्तव, देविका सपरा, मोहम्मद कैफ खान एवं ओजस्व सैगल शामिल हैं जबकि 4 छात्रों नमन मिश्रा, भाविका श्रीवास्तव, नीलांजना प्रकाश एवं आस्था ने 99.25 प्रतिशत अंक अर्जित कर राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया है। इस वर्ष, CMS के 23 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर इतिहास रचा है। इस प्रकार, CMS के मेधावी छात्रों ने इस वर्ष की आई.एस.सी. (कक्षा-12) बोर्ड परीक्षा में अपने पिछले सभी रिकार्डों को ध्वस्त करते हुए एक नया रिकार्ड कायम किया है।

इस वर्ष ISC (कक्षा-12) की बोर्ड परीक्षा में CMS से कुल 3109 छात्र परीक्षा में बैठे, जिसमें से 2023 छात्रों अर्थात 65.1 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से लेकर 99.75 प्रतिशत तक अंक अर्जित किये हैं। इसी प्रकार, 106 CMS छात्रों ने 98 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं, जबकि 745 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं।

शेष छात्रों ने भी उच्च अंको से परीक्षा उत्तीर्ण की है। 90 प्रतिशत से लेकर 99.75 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले CMS के सभी 2023 मेधावी छात्र कल 25 जुलाई, सोमवार को प्रातः 7.00 बजे अपनी ऐतिहासिक सफलता पर ‘विक्ट्री मार्च’ निकालेंगे।

About reporter

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...