Breaking News

छटे दिन भी जारी रहा सपा की किसान यात्रा

रायबरेली। समाजवादी पार्टी द्वारा भाजपा सरकार के विरोध एवं किसान आन्दोलनकारियों के समर्थन में छठवें दिन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में किसान यात्राएं निकाली गयी। बछरावां विधान सभा के गोमावां के लाही बार्डर की तरफ़ जा रही किसान यात्रा का नेतृत्व पूर्व विधायक रामलाल अकेला के द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों का समर्थन मिला और बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए, जिसे गोमावां पुलिस चौकी द्वारा पुलिस प्रशासन ने रोक दिया। इस अवसर पर राकेश त्रिवेदी, विक्रान्त अकेला, अवधेश यादव, माताफेर सिंह, वीरेन्द्र यादव, बजरंग सिंह, बाबू चन्द्र, सन्तू सिंह आदि सैकड़ों समाजवादी उपस्थित रहे।


सरेनी में ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में समोधा से रसूलपुर तक किसान यात्रा निकाली गयी, जिसमें जगह-जगह किसानों ने किसान यात्रा में सम्मिलित हुए। धान की सरकारी खरीद न होने एवं सेन्टरों पर भारी अव्यवस्था की किसानों ने बात कही। इस अवसर पर सुरेश सिंह, रामबरन सिंह, शिवमंगल त्रिवेदी, मनोहर सिंह, गुरूप्रसाद शुक्ला अजय बाजपेयी, अनिल कुमार आदि लोगों ने किसान आन्दोलन की अगुवाई की।

हरचन्दपुर के पश्चिम गांव से जोहवाशर्की तक निकाली गयी किसान यात्रा का नेतृत्व पूर्व विधायक सुरेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य रूप से मो. वाजिब, राकेश कुमार, अमर बहादुर, कमलेश कुमार, पीएन सिंह, अशोक गुप्ता आदि अनेकों सपाई उपस्थित रहे। सदर में मलिकमऊ से पटेल नगर, मीरगंज, बस्तेपुर होते हुए मलिकमऊ में समापन हुआ, जिसमें युवजन सभा के जिला अध्यक्ष विनोद यादव, धर्मेन्द्र चौधरी, अमन, मो. वसीम शामिल रहे। सरेनी में निकाली गयी किसान यात्रा का नेतृत्व प्रान्तीय नेता राजेश चन्द्रा ने किया, जिसमें फूल विलास यादव, योगेश यादव, सीताराम सिंह समेत अनेकों लोगों ने किसान आन्दोलन को सफल बनाने में सहभागिता की।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...