Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय के 18 छात्रों का विप्रो में हुआ प्लेसमेंट

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के अभियांत्रिकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 18 छात्रों का मल्टीनेशनल कंपनी विप्रो में प्लेसमेंट हुआ।

लखनऊ विश्वविद्यालय

प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि विप्रो कंपनी में बीसीए के 03 छात्राओं (शिवानी रावत, श्रद्धा मिश्रा, रितिका प्रजापति), बीए के 01 छात्र (हर्ष राय), बीकाम के 04 छात्र-छात्राओं (दिव्यांक सिंह, भव्या सक्सेना, सेजल गुप्ता, तान्या सिंह) और बीबीए के 10 छात्र-छात्राओं (अभिजीत सिंह, आयुष यदुवंशी, दीपक गुप्ता, मनी पांडेय, प्रिंस, रिया, श्रुतिका, शुभम कुमार, स्वर्णिम दुबे और प्रिया चौहान) का चयन कस्टमर सर्विस रिप्रजेंटेटिव के पद पर 3.08 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ।

उत्तराखंड की महिलाओं में तेजी से बढ़ रहा ये, जान ले पूरी खबर, वरना हो जाएँगे परेशान

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय और संकाय के डीन प्रो एके सिंह एवं डॉ हिमांशु पाण्डेय ने चयनित छात्रों को बधाई दी।

About Samar Saleel

Check Also

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में कादीपुर के छात्रों ने लहराया परचम

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) की हाईस्कूल इंटरमीडिएट ...