Breaking News

उत्तराखंड की महिलाओं में तेजी से बढ़ रहा ये, जान ले पूरी खबर, वरना हो जाएँगे परेशान

त्तराखंड में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में मोटापा तेजी से बढ़ रहा है। यहां 27.1 फीसदी पुरुषों और 29.8 फीसदी महिलाओं में मोटापे की समस्या पाई गई है।

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण की 2015-16 और 2019-20 में आई रिपोर्ट को आधार बनाते हुए भारत सरकार के सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने यह रिपोर्ट जारी की है।

राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, गेट पर लगाई बैरिकेडिंग

महिलाओं में मोटापे की समस्या

गौरतलब है कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2019-21 उस समय हुआ था जब लोग कोरोना से जूझ रहे थे। लॉकडाउन और कई सारी पाबंदियों की वजह से उन्हें अपने घर में ही रहना पड़ रहा था। 29.8 फीसदी मोटापाग्रस्त महिलाओं के साथ उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़ जैसे करीब 17 राज्यों के बाद 18वें नंबर पर है।

वहीं, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों के मुकाबले उत्तराखंड की महिलाओं में काफी अधिक मोटापा है।

मंत्रालय की ओर से जारी वीमेन एंड मेन इन इंडिया-2022 रिपोर्ट में बताया गया है कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2015-16 में देश में 18.9 फीसदी पुरुषों व 20.6 फीसदी महिलाओं में ही मोटापा देखा गया था, जबकि 2019-21 की रिपोर्ट में पुरुषों की संख्या 22.9 फीसदी और महिलाओं की संख्या 24 फीसदी तक पहुंच गई।

About News Room lko

Check Also

अयोध्या में राम नवमी के अवसर पर आज दोपहर बाद से 22 घंटे वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा

राम नगरी में यातायात डायवर्जन व्यवस्था रहेगी लागू। अयोध्या। राम नवमी व मेला के मद्देनजर ...