इस्राइल की तरफ से गाजा पर हमले लगातार जारी हैं। मंगलवार-बुधवार के दौरान इस्राइल की तरफ से हुए हमलों में कुल 26 लोगों की जान चली गई। बताया गया है कि इस्राइली वायुसेना ने देर रात विस्थापित लोगों को शरण दे रहे घर पर हमला कर दिया। इसमें ही 19 की मौत हो गई।
जनता के हितों को ध्यान में रख कर लिए जाएंगे फैसले, पदभार संभालकर बोले नए आरबीआई गवर्नर
फलस्तीन के चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि इस्राइल का यह हमला बेत लाहिया इलाके में बॉर्डर के करीब हुआ। कमाल अदवान अस्पताल, जहां मृतकों के शव पहुंचाए गए ने कहा कि इन हमलों में आठ लोगों का पूरा परिवार मारा गया। इनमें चार बच्चे, उनके माता-पिता और दादा-दादी मारे गए।
इसके अलावा मध्य गाजा में नुसेरत शरणार्थी कैंप में हुए एक हमले में सात लोगों की मौत हो गई। अवदा अस्पताल के रिकॉर्ड के मुताबिक, इस हमले में दो बच्चे, उनके माता-पिता और उनके तीन रिश्तेदारों की मौत हुई है। इन हमलों को लेकर इस्राइल की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
हालांकि, वह उत्तरी गाजा में हमास के चरमपंथियों के खिलाफ अक्तूबर से ही नए सिरे से हमला कर रहा है। इस्राइली सेना का कहना है कि वह आम लोगों को बचाने के लिए पूरे एहतियात बरत रहा है। लेकिन चरमपंथी उनके बीच में छिपकर बेकसूरों के जीवन पर खतरा पैदा कर रहे हैं।