Breaking News

उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में घने कोहरे के कारण 21 ट्रेनें हुई लेट

उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली करीब 21 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देर से पहुंचीं। यह जानकारी रेलवे के अधिकारियों ने शुक्रवार को दी। उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 21 ट्रेनें अपने तय समय से दो से छह घंटे की देरी से चल रही हैं।

उन्होंने कहा कि जबलपुर-नई दिल्ली महाकौशल एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से, रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 4.15 घंटे से भी अधिक देरी से, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 3.30 घंटे की देरी से, जबकि मालदा-नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 3.45 घंटे की देरी से चली है।

यहां तक कि गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस अपने तय समय से 3.30 घंटे देरी से चली और हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से और चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस भी दो घंटे की देरी से चली है।

वहीं गुरुवार को भी घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली करीब 25 ट्रेनें अपने तय समय से काफी देर से पहुंची थीं।

About News Room lko

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...