एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है की भारत में Billionaires(अरबपतियों) की कुल संपत्ति देश की जीडीपी की 15 फीसदी के बराबर है।रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में देश की जीडीपी 24.40 खरब डॉलर की थी। इसका 15 फीसदी हिस्सा यानी लगभग 237.60 खरब रुपए सिर्फ अमीरों के खाते में हैं।
Billionaires को लेकर खुलासा
ऑक्सफैम इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सरकारों की असंतुलित नीतियों के कारण पिछले कुछ दशकों में ये स्थिति उत्पन्न हुयी है । रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले कई दशकों से देश के Billionaires (अरबपतियों) के भ्रष्टाचार का स्तर बढ़ा है तथा अमीर और भी धनी हुआ, जबकि गरीब और मध्यम वर्गीय लोग और भी नीचे खिसक गए।
ऑक्सफैम इंडिया की सीईओ ने
नवीनतम आंकड़ों के अनुसार
- पांच साल पहले देश के कुल अरबपतियों की संपत्ति 10 फीसदी थी जबकि अब यह जीडीपी के 15 फीसदी के बराबर हो गई है।पिछले पांच साल में इनकी दौलत पांच फीसदी बढ़ गई।
- ऑक्सफैम ने बताया था कि भारत में पिछले साल के कुल संपत्ति का 73 प्रतिशत हिस्सा महज 1 प्रतिशत अमीरों का है।
- रिपोर्ट के अनुसार अमीरो की संपत्ति 2017 में बढ़कर 20.9 हो गयी जबकि दूसरी ओर देश के 67 करोड़ गरीबों की संपत्ति में मात्र 1 फीसदी बढ़ी।