गोरखपुर. शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्र के बिजली बकायेदारो को राहत देने की पावर कारपोरेशन की सरचार्ज माफी योजना शनिवार से जनपद में लागू हो गई। गोरखपुर जोन में 2.50 लाख बकायेदारो का करीब 441 करोड़ बकाया है जिसमें से उन्हें 154.35 करोड़ की छूट मिलेगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए बकायेदारो को अपना पंजीकरण करवाना जरूरी होगा।
पूर्वांचल विधुत वितरण निगम गोरखपुर जोन के मुख्य अभियन्ता ए.के.सिंह ने शनिवार को पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि पावर कारपोरेशन की सरचार्ज माफी योजना लागू होने से बकायेदारों को राहत मिलेगी। इस योजना से बिजली बिल में सरचार्ज माफी की गणना कर सकेगे, वैसे कुल बकाये का 35 प्रतिशत सरचार्ज माना जाता है।
रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल