Breaking News

पटरी मरम्मत के नाम पर 30 ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

लखनऊ। पटरियों की मरम्मत के लिए 30 पैसेंजर ट्रेनें 21 सितंबर से 30 सितंबर तक के लिए रद्द कर दी हैं। इससे हजारों यात्रियों को मुश्किल होगी। इस पर फैजाबाद-लखनऊ दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष राजीव सिन्हा ने नाराजगी भी जाहिर की है। उत्तर रेलवे ने 12419/12420 गोमती एक्सप्रेस को अचानक 21 सितंबर से 20 अक्टूबर तक रद्द कर दिया है। इससे इस ट्रेन में आरक्षण कराने वाले हजारों लोगों को परेशानी उठानी होगी, हालांकि इस बीच तेजस एक्सप्रेस चलने से गाजियाबाद और नई दिल्ली जाने वालों को राहत मिल सकती है।

30 से रद्द रहेगी गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर
टूंडला यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग के कारण 12595/12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस 30 सितंबर से 19 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। इसी तरह 12596/12572 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर हमसफर 1 से 20 अक्टूबर तक नहीं चलेगी।

डायवर्ट रहेंगी आम्रपाली, दरभंगा एक्सप्रेस
एनईआर के पीआरओ आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 30 सितंबर से 19 अक्टूबर तक ऐशबाग के बजाय बुढ़वल-सीतापुर-रोजा रूट से चलेगी। 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस भी 1 से 20 अक्टूबर तक इसी रास्ते चलेगी। वहीं, 15707/15708 आम्रपाली 1 से 20 अक्टूबर तक बाराबंकी-मल्हौर-डालीगंज-सीतापुर-रोजा होकर चलाई जाएगी।

मल्हौर-डालीगंज के बीच ट्रैक मेनटेनेंस
पूर्वोत्तर रेलवे मल्हौर-डालीगंज रूट पर 23 से 30 सितंबर तक पटरियों की मरम्मत करवाएगा। इस दौरान बाराबंकी से ऐशबाग आने-जाने वाली मेमू दोनों स्टेशनों के बीच रद्द रहेंगी। वहीं, मंगलवार को छोड़कर बाकी दिन 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ से 45 मिनट लेट चलेगी ।

एनईआर के सीपीआरओ पीके सिंह ने बताया कि 23 से 30 सितंबर तक 64232 लखनऊ जंक्शन-बाराबंकी मेमू डालीगंज में शॉर्ट-टर्मिनेट की जाएगी। वहीं 64271 बाराबंकी-ऐशबाग मेमू, डालीगंज से ऐशबाग तक चलेगी। 64234 लखनऊ जंक्शन-बाराबंकी मेमू भी डालीगंज में शॉर्ट-टर्मिनेट होगी।

6 से बदल जाएगा नाहरलागुन एक्सप्रेस का टाइम
रेलवे ने 6 अक्टूबर से आनंद विहार से नाहरलागुन तक चलने वाली ट्रेन (22412) के समय में बदलाव का फैसला किया है। यह ट्रेन आनंद विहार से दोपहर 15:45 की जगह 16:45 बजे रवाना होकर लखनऊ रात 22:15 की जगह 21:30 बजे आएगी और यहां से रात 22:30 की जगह 21:35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन तड़के 6:55 बजे नाहरलागुन पहुंचेगी।

छपरा-दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन
रेलवे दिवाली व छठ के मौके पर छपरा से दिल्ली के बीच छह ट्रिप 05101/05102 स्पेशल ट्रेन चलाएगा। 05101 छपरा-दिल्ली साप्ताहिक स्पेशल 06, 13, 20, 27 अक्टूबर, 03 एवं 10 नवम्बर को चलेगी। एनईआर के पीआरओ आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि 05010 स्पेशल छपरा से शाम 16.00 बजे छूटकर बलिया, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, फैजाबाद व बाराबंकी होते हुए रात 03.03 बजे चारबाग स्टेशन आएगी।

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...