Breaking News

लायंस क्लब वाराणसी सिटी का 33वां अधिष्ठापन समारोह एवं चार्टर नाईट का भव्य आयोजन

वाराणसी। नन्दगाँव, सारनाथ में लायंस क्लब वाराणसी सिटी का 33वां अधिष्ठापन समारोह एवं चार्टर नाईट का भव्य आयोजन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। प्यारी बच्ची स्वस्ति टण्डन द्वारा ईश वन्दना से प्रारम्भ किए गये समारोह का उदघाटन दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।

लायंस क्लब वाराणसी सिटी का 33वां अधिष्ठापन समारोह एवं चार्टर नाईट का भव्य आयोजन

ध्वज वंदना शशि मेनन द्वारा एवं नैतिक सिद्धान्त अंजना टण्डन ने प्रस्तुत कर राष्ट्रीयता एवं नैतिकता का बोध किया। निवर्तमान अध्यक्ष लायन रमेश सेठ द्वारा अतिथियों का स्वागत के बाद, वर्ष पर्यन्त सहयोग के लिये सबका विशेष आभार प्रगट किया। क्लब के अतिसम्मानित 5 चार्टर सदस्य दीपक अग्रवाल, इन्द्र कुमार बन्ना, गोपालदास अग्रवाल, आनन्द नारायन कपूर एवं कृष्ण कुमार को उनके समर्पण एवं सहयोग के लिये सम्मानित किया गया।

अपने मनमोहक, सरल एवं अनूठे अन्दाज से अधिष्ठापन अधिकारी पूर्व मस्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन सायन डा. क्षितिज शर्मा ने अध्यक्षा के० जयन्धी सचिव रमनलता अग्रवाल कोषाध्यक्ष क्षमा अग्रवाल एवं सम्पूर्ण टीम को उनके कर्तव्यों को बताते हुए शपथ दिला कर अधिष्ठापित कराया। अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि वाराणसी सिटी मॉडल क्लब है, परन्तु इसके प्रत्येक कार्य एक माडल है जिसका अधिष्ठापन करवा कर में गौरवान्वित हो रहा हूँ। क्लब की स्थाई परियोजना “लायन्स नेत्र बैंक” मण्डल 321ई का एकमात्र बैंक है जोकि लायन डा० अनुराग टण्डन के सानिध्य में नेत्रहीन लोगों को ज्योति प्रदान कर रहा है।

मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष लायन सीए सौरभकान्त श्रीवास्तव ने निर्वाचित टीम व सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए मण्डल के नारे “संगठन, सेवा एवं नेतृत्व” का आवाहन किया एवं मण्डल प्रोग्राम जैसे नियत समय के लिये निःशुल्क ओपीडी, पैथालाजी में छूट आदि को कार्यान्वित कर समाज के उत्थान में योगदान के लिये प्रेरित किया।

दीक्षा अधिकारी द्वितीय उपमंडलाध्यक्ष लायन बलबीर सिंह बग्गा ने नये सदस्यों को सेवा के प्रति समर्पण की शपथ दिला कर क्लब के सायन सदस्य के रूप में मनोनीत किया। उन्होंने कहा कि यह मण्डल का मार्गनिर्देशक क्लब है। सम्मानित अतिथि प्रथम उपमण्डलाध्यक्ष ला० अजय मेहरोत्रा ने साथ साथ मिलकर सेवाकार्य करने का आवाहन किया। इस अवसर पर क्लब द्वारा एक बालिका को जीविकोपार्जन के लिये एक सिलाई मशीन देकर सेवाकार्य भी किया गया।

मण्डल की प्रथम महिला लायन राजुलकान्त, प्रसिद्ध प्रशिक्षक श्री आनन्द मेहता, पूर्व मण्डलाध्यक्ष 3233 G-1 लायन रश्मि गुप्ता, रीजन डा. राजेन्द्र गुप्ता, जोन रमेश सेठ एवं मण्डल पदाधिकारियों ने मंच की शोभा बढ़ाई। सभा का कुशल संचालन शिव कुमार अग्रवाल, प्रमोद शर्मा द्वारा तथा संयोजन कृष्ण बल्लभ दास सोनावाला व रवी अरोड़ा द्वारा किया गया। सदस्यों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष व उनकी पूरी टीम को शुभकामनायें प्रदान की।

About reporter

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...