Breaking News

अमृतसर ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ (AGC) में प्रवेश शुरू, डेढ़ लाख रुपए तक की मिलेगी स्कॉलरशिप

वाराणसी। अमृतसर ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (एजीसी), अमृतसर की ओर से अपने नए शैक्षणिक प्रवेश सत्र 2022-23 में प्रवेश प्रारंभ हो गये हैं। इस कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर जीसी जायसवाल, पूर्व कुलपति, नालंदा विश्वविद्यालय, पूर्व कुलपति, डॉ राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी, वर्तमान में डीन फैकल्टी ऑफ कॉमर्स, बनारस हिन्दू विस्वविद्यालय, वाराणसी तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इं. हीरा लाल द्विवेदी ने किया।

बनारस समेत उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट्स के लिए 1.5 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप के साथ अच्छी कंपनियों में प्लेसमेंट भी मुहैया करवायी जाएगी। यह बात एजीसी के डीन कैंपस रिलेशस डॉ गौरव तेजपाल ने सोमवार को पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि एजीसी ने वाराणसी आधारित एमआईएमटी ग्रुप ऑफ एजुकेशन और स्मार्ट एडुवर्सिटी के साथ टाइअप किया है।

अमृतसर ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ (AGC) में प्रवेश शुरू, डेढ़ लाख रुपए तक की मिलेगी स्कॉलरशिप

एमआईएमटी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर डॉ. अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि बनारस समेत उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट्स को स्मार्ट एडुवर्सिटी और एमआईएमटी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाने पर डेढ़ लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप मिल सकेगी।

डॉ. तेजपाल ने बताया कि एजीसी को नैक द्वारा ए ग्रेड की श्रेणी में मान्यता प्राप्त है। एजीसी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा ऑटोनोमोउस स्टेटस से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान एजुकेशन सिस्टम पूरा बिगड़ गया था, इसके बावजूद संस्थान ने उत्तर प्रदेश समेत देशभर के स्टूडेंट की पढ़ाई को ऑनलाइन जारी रखते हुए अच्छी कंपनियों में संबंधित स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट भी करवाया।

इसी क्रम में संस्थान ने एमआईएमटी और स्मार्ट एडुवर्सिटी के माध्यम से बनारस समेत उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट के लिए इंजीनियरिंग, फार्मेसी, लॉ, एग्रीकल्चर, फैशन डिजाइनिंग समेत विभिन्न प्रकार के बैचलर पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू किये हैं। संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए स्टूडेंट को डायरेक्ट एडमिशन नहीं दिया जाता, इसके लिए स्टूडेंट को मेरिट बेस पर एडमिशन दिया जाता है या फिर इंजीनियरिंग में जाने के लिए जेईई मेन 2022 में एनरोल होने वाले स्टूडेंट को प्राथमिकता दी जाएगी।

एजीसी के एडमिशन काउंसलर, उत्तर प्रदेश एवं मैनेजर सीसीआईई, एजीसी अमृतसर इंजीनियर धर्मिंदर सिंह ने बताया कि संस्थान को वाराणसी के स्टूडेंट्स का अच्छा सपोर्ट मिला है इसके अलावा संस्थान के माध्यम से उत्तर प्रदेश के बच्चों को अच्छा प्लेसमेंट भी मिला है। स्कॉलरशिप के लिए संबंधित स्टूडेंट को संस्थान के वेब पोर्टल यह स्मार्ट एडुवर्सिटी के वेबसाइट www.smarteduversity.com पर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि एजीसी ने स्टूडेंट्स के रुझान को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए अलग विभाग के रूप में भी स्थापित किया है। विभाग उन छात्रों की जरूरतों को पूरा कर रहा है जो अंतरराष्ट्रीय इंटरशिप और विदेश में पढ़ाई की तलाश में है। इस सहयोग के तहत कनाडा, दुबई, अमेरिका, जर्मनी और रूस जैसे देशों में विभिन्न सेवाओं के अंतरराष्ट्रीय इंटर्नशिप सेमेस्टर एक्सचेंज कार्यक्रमों की सफलतापूर्वक व्यवस्था रखी गई है।

बनारस समेत उत्तर प्रदेश के बच्चों को अन्य संस्थानों के मुकाबले कम फीस पर शिक्षा मुहैया करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को संस्थान में रहने, खानपान, पढ़ाई एवं ट्रेनिंग के साथ प्लेसमेंट आदि की सुविधा भी मुहैया करवाई जाती है। कॉलेज के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करीब 50 से अधिक शैक्षणिक संस्थाओं से अनुबंध है। संस्थान द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 में सालाना 6 से 15 लाख रुपए तक के पैकेज के प्लेसमेंट हुए थे।

डॉ गौरव तेजपाल ने बताया कि एजीसी अमृतसर के निदेशक एडवोकेट अमित शर्मा की सोच थी कि ऐसी शिक्षा का दायरा हो जिसमें मध्यम वर्ग के सभी स्टूडेंट को कम पैसों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्राप्त हो सके और उस शिक्षा के माध्यम से मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरियां मिले और उनका सपना आज एक हकीकत बन गया है।

एमआईएमटी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर अजय कुमार द्विवेदी और स्मार्ट एडुवर्सिटी के डायरेक्टर गोविन्द कुमार सिंह एवं डॉ गौरव तेजपाल ने उत्तर प्रदेश के उन सभी बच्चों को बधाई दी जिनका प्लेसमेंट सत्र 2021-22 में हुआ है और आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए बच्चों को अपने कॉलेज में पंजीकरण के लिए आमंत्रित किया है। ताकि वे बच्चे भी अपना कैरियर अच्छे से बना सकें पूरी सहायता एजीसी अमृतसर के एक स्पेशल डिपार्टमेंट जो सिर्फ बच्चों को प्लेसमेंट के लिए तैयार करते हैं।

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...