Breaking News

इस्राइली हमलों में गाजा में 45 की मौत, कई महिलाएं शामिल; फलस्तीनियों तक नहीं पहुंच सकी जरूरी मदद

इस्राइल और हमास के बीच जारी भीषण जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। गाजा के अस्पतालों ने बताया कि इस्राइली हवाई हमलों में बुधवार को कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक हफ्ते का शिशु और कई महिलाएं भी शामिल हैं। इस्राइल की ओर से यह सैन्य कार्रवाई ऐसे समय में तेज हुई है, जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसे आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है।

सहायता समूहों के मुताबिक, इस्राइल ने मंगलवार को गाजा में मानवीय मदद के लिए दर्जनों को ट्रकों को प्रवेश की अनुमति दी। हालांकि, यह मदद उन लोगों तक नहीं पहुंच पाई, जो बहुत जरूरतमंद थे। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार शाम कहा कि मदद गाजा में प्रवेश कर चुकी है, लेकिन इस्राइली सेना ने मदद सामग्री अलग-अलग ट्रकों में लोड होने के बाद सहायता कर्मियों को उसे वितरण स्थल तक पहुंचाने का समय नहीं दिया।

सहायता समूहों के बीच बुधवार को साझा की गई अंदरूनी रिपोर्ट में बताया गया कि केरेम शालोम सीमा पार से कोई भी मानवीय मदद वाला ट्रक गाजा में प्रवेश नहीं कर पाया। इन रिपोर्ट के मुताबिक, 65 ट्रक सीमा पार कर गाजा की तरफ बढ़े थे, लेकिन गाजा में प्रवेश नहीं कर पाए। इस्राइली रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बुधवार सुबह ट्रक गाजा में प्रवेश कर रहे थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्या मदद गाजा में वितरण के लिए आगे बढ़ पाई है।

फलस्तीनी शरणार्थियों के संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने कहा कि उसने मंगलवार को सीमा पार से मदद जुटाने के लिए कई घंटों तक इंतजार किया, लेकिन वह वितरण शुरू नहीं कर पाई।

About News Desk (P)

Check Also

ऑपरेशन सिंधुः इजरायल में फंसे भारतीय को निकालने के प्रयास तेज

तेल अवीव (शाश्वत तिवारी)। ईरान और इजरायल (Iran and Israel) के बीच लगातार बढ़ते तनाव ...