Breaking News

नगर पंचायत मुन्डेरा बाजार में मिले 5 और कोरोना मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 7

गोरखपुर। चौरी चौरा नगर पंचायत मुन्डेरा बाजार में कोरोना का संक्रमण लगातार जारी है। मंगलवार को 5 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए। चौरी चौरा के थाने में भी 6 कोरोना संक्रमित पाए गए है। पूरे वार्ड को सेनेटाइजिंग भी कराया गया। नगर पंचायत मुंडेरा बाजार में मंगलवार को जो मरीज मिले है उसमे वार्ड संख्या पांच में दो, वार्ड संख्या आठ में एक एवं वार्ड संख्या दस में दो शामिल है।

पता चला है कि वार्ड संख्या दस में जो दो लोग कोरोना के मरीज मिले हैं वह दोनो पति पत्नी हैं। और यह दोनो वार्ड संख्या दस में किराये के मकान में रहते हैं। पति मजदूरी करता है एवं पत्नी घरेलु कार्य करती है।

पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि होने पर नगर के चेयरमैन प्रतिनिधि एव पूर्व चेयरमैन ज्योति प्रकाश गुप्ता ने प्रशासन के सहयोग से कोरोना पाजिटिव मिले एरिये को सील भी कराया।

ज्योति प्रकाश गुप्ता ने नगर पंचायत मुन्डेरा बाजार के लोगो से अपील किया कि सभी लोग सावधानी पूर्वक रहे और आस पास के लोगो को मास्क पहनने एवं बार बार हाथ धोने को जागरूक जरूर करें।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...