Breaking News

आईपीएल फैन पार्कों में जुटे 60 हजार दर्शक, जियो-सिनेमा ने की लाइव स्ट्रीमिंग

नई दिल्ली। अमरावती, गया, पानीपत, हजारीबाग, सेलम और जामनगर में क्रिकेट का जुनून सिर चढ़ कर बोला। इन शहरों में बनाए गए टाटा आईपीएल फैन पार्कों (Tata IPL Fan Park) में इस वीकएंड जबर्दस्त भीड़ जुटी।

👉सीएम योगी आज कानपुर, बांदा और चित्रकूट में करेगे जनसभाएं, फटाफट पढ़े पूरी खबर

60 हजार से अधिक दर्शकों ने फैन पार्कों में लाइव क्रिकेट का लुत्फ उठाया। फैन पार्कों में आईपीएल मैचों की डिजिटल लाइव स्ट्रीमिंग जियो-सिनेमा ने की, जियो-सिनेमा (Jio Cinema) के पास आईपीएल के अधिकारिक डिजिटल प्रसारण अधिकार हैं।

Tata IPL Fan Park

देश भर में ऐसे कुल 35 फैन पार्क बनाए जाने हैं। इन फैन पार्कों का उद्देश्य प्रत्येक इंटरनेट उपभोक्ता तक क्रिकेट को ले जाना है। जियो-सिनेमा इस पहल का हिस्सा है और कंपनी ने अब तक 13 राज्यों में 21 शहरों में बनाए गए फैन पार्कों में क्रिकेट एक्शन का लाइव डिजिटल स्ट्रीम किया है। यह पहला मौका है जब किसी खेल आयोजन को इतने बड़े पैमाने पर डिजिटल स्ट्रीम किया जा रहा है।

टाटा आईपीएल फैन पार्कों में प्रवेश नि:शुल्क है। मैच के साथ साथ दर्शकों ने फैन पार्क में फैमिली जोन, किड्स जोन, फूड एंड बेवरेजेज और जियोसिनेमा एक्सपीरियंस जोन का भी आनंद उठाया।

About Samar Saleel

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात ...