Breaking News

हफ्ते के आखिरी दिन नुकसान में रहा शेयर बाजार, सेंसेक्स व निफ्टी में दर्ज हुई इतने अंको की गिरावट

शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी दिन नुकसान में रहा। सेंसेक्स 164.18 अंक की गिरावट के साथ 41,141.85 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 41,073.36 तक फिसल गया था। निफ्टी की क्लोजिंग 39.60 प्वाइंट नीचे 12,098.35 पर हुई। कारोबार के दौरान 12,073.95 का निचला स्तर छुआ था। कारोबारियों का कहना है दूसरे एशियाई बाजारों से कमजोर संकेतों की वजह से भारतीय बाजार में बिकवाली हुई।

रिएलिटी इंडेक्स में 1.75% गिरावट
सें
सेक्स के 30 में से 17 और निफ्टी के 50 में से 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। एनएसई पर 11 में से 6 सेक्टर इंडेक्स नुकसान में रहे। रिएलिटी इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.75% लुढ़क गया। ऑटो इंडेक्स 1% नीचे बंद हुआ। दूसरी ओर मीडिया इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.72% फायदे में रहा।

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर गिरावट
आयशर मोटर्स 3.14%
टाटा मोटर्स 2.99%
इंडसइंड बैंक 2.72%
महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.92%
ग्रासिम 1.81%

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर बढ़त
जी एंटरटेनमेंट 5.51%
एनटीपीसी 3.21%
कोल इंडिया 2.78%
ओएनजीसी 2%
यूपीएल 1.33%

About News Room lko

Check Also

एफएसएसएआई का दावा- मसालों में 10 गुना ज्यादा कीटनाशक को मंजूरी वाली खबरें निराधार, जानें पूरा मामला

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएससएएआई) ने 10 गुना ज्यादा पेस्टीसाइड को मंजूरी देने ...