हाल में ही स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होने वाली हिंदी फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा है कि देश को साफ रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। 29 साल की अभिनेत्री ने कहा कि अपने आसपास साफ-सफाई बनाने रखने से हर किसी को एक स्वस्थ वातावरण में रहने में मदद मिलेगी। अनुष्का ने वर्सोवा बीच पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी साझा की।
उन्होंने फोटो शेयरिंग साइट पर तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘अपने देश को साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है। हर दिन हम अपने लिए चीजें करते हैं, अगर हम अपने आसपास के इलाके को साफ बनाए रखने को लेकर थोड़ी सा जागरूकता से हम एक स्वस्थ वातावरण में रहने में सक्षम होंगे।’’
अनुष्का ने महात्मा गांधी को उद्धृत करते हुए कहा, ‘‘किसी चीज का थोड़ा सा पालन करने का बहुत ज्यादा उपदेश देने से कहीं ज्यादा महत्व है।’’ स्वच्छ भारत अभियान में अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, आमिर खान और विद्या बालन जैसे दूसरे हिंदी फिल्म कलाकार भी शामिल हैं।