Breaking News

इस देश ने कोरोना वायरस से हो रही मौतों के नए आकडे में चीन को छोड़ा पीछे, स्थिति हुई अधिक भयावह

ईरान में कोरोना वायरस से हो रही मौतों का जो नया आंकड़ा सामने आया वह पूरी दुनिया को चौंकाने वाला है। कोरोना वायरस की वजह से ईरान में कम से कम 210 लोगों की मौत हो गई है। ईरान की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सूत्रों ने बीबीसी फारसी को इसकी जानकारी दी । कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों की संख्या राजधानी तेहरान में सबसे अधिक है, जहां सबसे पहले इसके मामले सामने आए। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 34 बताई थी। हालांकि जो आंकड़े अब सामने आ रहे हैं वो इससे कहीं ज़्यादा हैं जिससे देश में भयावह स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।

ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिपोर्ट का दाव किया खारिज
ईरान में कोरोना वायरस के टेस्ट में वहां के उपराष्ट्रपति, डिप्टी मिनिस्टर और दो सांसद भी पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच लगातार पारदर्शिता बरतने के दावे करने वाले ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीबीसी की रिपोर्ट खारिज कर दिया है । यह रिपोर्ट उस वक़्त सामने आई है जब पार्लियामेंट के एक सदस्य ने प्रशासन पर मामलों को दबाने और अमरीका की ओर से जताई गई चिंता के चलते जानकारी छुपाने के आरोप लगाए थे। अमरीकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने शुक्रवार को वाशिंगटन में एक संसदीय समिति को बताया कि अमेरिका ने ईरान को मदद की पेशकश की है क्योंकि ईरान की स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत और आधुनिक नहीं हैं। वहां क्या चल रहा है इस बारे में वो खुलकर जानकारी भी नहीं दे रहे। ईरान मजबूत नहीं है।

ईरान ने अमरीकी मदद की ऑफर ठुकराई
उधर, ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसावी ने अमरीकी मदद के ऑफर को ठुकराते हुए कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ईरान की मदद का दावा उस देश ने किया है जिसने अपने आर्थिक आतंकवाद के बल पर ईरान पर बड़े प्रतिबंध लगाकर दवाएं और ज़रूरी मेडिकल उपकरण खरीदने के रास्ते बंद कर दिए हैं। ये हास्यास्पद और एक राजनीतिक-मनोवैज्ञानिक खेल है। बीबीसी फ़ारसी ने शुक्रवार को अनाम स्रोतों का हवाला देते हुए ईरान स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता के आंकड़े को खारिज करते हुए दावा किया कि ईरान में कोरोना से मरने वालों की असली संख्या छुपाई जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टके अनुसार ईरान में वायस से मरने वालों का आंकड़ा सरकारी संख्या से 6 गुणा अधिक है। लंदन स्थित वैश्विक समाचार नेटवर्क की फ़ारसी सेवा ने कहा कि अधिकांश लोग राजधानी तेहरान और मध्य ईरान के पवित्र शहर कोम में मारे गए । ईरान की आधिकारिक आंकड़े में शुक्रवार दोपहर मौतों का आंकड़ा 34 पर पहुंच गया, जिसमें पिछले 24 घंटों में 8 नई मौतें हुईं है।

About News Room lko

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...