आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के अपने आखिरी लीग मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से मात देते हुए ग्रुप ए में टॉ किया है. इसी के साथ भारत ने इस टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत हासिल की है. इससे पहले भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी. भारतीय महिला टीम ग्रुप मैचों में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को मात देकर 2020 टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अब तक अजेय है.
सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए:
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई महिलाएं निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर महज 113 रन ही बना सकी. कप्तान चमारी अटापट्टू ने सर्वाधिक 33 रन बनाए. कविशा दिल्हारी ने 25 रन की पारी खेली. सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए. वहीं भारत की ओर से 4 ओवर में 23 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लेने वालीं राधा यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
शेफाली वर्मा का ताबड़तोड़ अंदाज इस मैच में भी जारी रहा:
भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 14.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की ओर से शेफाली वर्मा का ताबड़तोड़ अंदाज इस मैच में भी जारी रहा. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ओपनर शेफाली वर्मा 47 रन बनाकर रनआउट हुईं. वो लगातार दूसरी बार अर्धशतक नहीं बना पाईं.