लखनऊ। नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं की सबसे बड़ी समस्या यह चल रही है कि ज्यादातर बूथों पर क्षेत्र के मतदाताओं के नाम ही गायब हैं। इससे वोटर अपना नाम वोटर लिस्ट में न मिल पाने से वोट नहीं दाल पा रहे हैं। कई जगह पर मतदाताओं ने बूथ कार्यकर्ताओं और बीएलओ से वोटर लिस्ट में नाम न होने की शिकायत की है। कही कही पर लोगों ने अपना नाम वोटर लिस्ट में न मिलने के बाद जमकर हंगामा भी किया है। राजधानी के ज्यादातर वार्डों में लोगों की ये मूलभूत समस्या बनी रही। कमता क्षेत्र के रजत गर्ल्स डिग्री कॉलेज, सुरेंद्र नगर के नगर निगम गर्ल्स डिग्री कॉलेज और एलबीएस में काफी लोग अपना नाम ढूढ़ते रहे। भाजपा के केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र का नाम मतदाता सूची से गायब हो जाने के कारन वह भी अपना वोट नहीं डाल पाए। उन्हें अपना वोट डाले बगैर ही वापस लौटना पड़ा और वह अपने काम से रायबरेली चले गए। मतदाता सूची में गड़बड़ियों के चलते लखनऊ के तीन बार मेयर रह चुके दाऊजी गुप्ता भी वोट नहीं डाल पाए।
Tags Booth Workers and BLO Finding List Municipal Body Elections Name Problems Voters List from Voters
Check Also
मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर
संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...