Breaking News

विवेक खण्ड जनकल्याण समिति का चुनाव संपन्न

लखनऊ। गोमतीनगर विवेक खण्ड (Gomti Nagar Vivek Khand) 3 व 4 जनकल्याण समिति की आम सभा की बैठक में कार्यकारिणी समिति (Executive Committee) का चुनाव (Election) सम्पन्न हुआ, जिसमें इं वीके मिश्रा अध्यक्ष (Eng. VK Mishra President) और रूप कुमार शर्मा (Roop Kumar Sharma) सचिव चुने गए। इसके आलावा चार उपाध्यक्ष, दो संयुक्त सचिव, एक संगठन सचिव दो संयुक्त सचिव, एक प्रचार सचिव, एक सांस्कृतिक, एक कोषाध्यक्ष और 13 कार्यकारिणी समिति के सदस्य चुने गए।

भाजपा पर जमकर साधा निशाना, बोले- डबल इंजन की सरकार ने डबल ब्लंडर किया

विवेक खण्ड जनकल्याण समिति का चुनाव संपन्न

समिति की विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को समिति की आम सभा की बैठक में कार्यकारिणी समिति का चुनाव सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में अध्यक्ष इं वीके मिश्रा, उपाध्यक्ष एके खण्डेलवाल, राजेश कुमार अधौलिया, आलोक मिश्रा एवं बाल गोविन्द पालीवाल, सचिव के पद पर रूप कुमार शर्मा, संगठन सचिव सुब्रत रॉय, संयुक्त सचिव चंद्र गुप्ता एवं सतीश सेठ, प्रचार सचिव मनोज बोस, सांस्कृतिक सचिव निवेदिता श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष वीके पाण्डेय चुने गए।

इसके अलावा कार्यकारिणी समिति में 13 सदस्य चुने गए , जिसमे संदीप कुमार मुखर्जी, संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ जेपी मिश्रा, केआर गुप्ता, एएल केसरवानी, अमरेन्द्र राय, डॉ प्रमोद कुमार वार्ष्णेय, हरी कुमार जैतली, शरद कपूर, अशोक कुमार जायसवाल, बी डी भट्ट, राजेश कुमार मुद्गल तथा सुनील कुमार सक्सेना के नाम शामिल है।

अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए गोवा के दो लोग डाबोलिम हवाई अड्डे पर पहुंचे, अमृतसर से विमान से लाया गया

आम सभा में शामिल सदस्यों ने समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष वीके मिश्रा तथा सचिव रूप कुमार शर्मा ने कहा कि समिति क्षेत्र की समस्याओं के प्रति जागरूक रहेगी और उनके निवारण हेतु प्रयासरत रहेगी।

About reporter

Check Also

ऋषि सुनक ने परिवार संग पीएम मोदी से की मुलाकात, प्रधानमंत्री ने साझा की तस्वीरें

  ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान ...