औरैया। बिधूना के चंद्रपुर मोड पर हुए हादसे में युवक की करेंट लगने से मौत हो गयी। युवक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक अंशू गुप्ता (22) पुत्र शायम बाबू प्लाट पर नींव भरने का काम कर रहा था। तभी वो 1100 लॉइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि बिधूना बिजली विभाग से लॉइन काटने को कहा था और उन्होंने जबाब में बताया कि लॉइन को काट कर बन्द कर दी गयी हैं, पर ऐसा नही हुआ।
श्याम बाबू ने बताया कि पुत्र को नही पता चला कि बिजली लॉइन चल रही है और वो अपने प्लाट पर नींव डलवाने का का काम करने लगा। नींव भरने के दौरान एक सरिया ऊपर से गुजर रहे तार टच हो गया, जिससे उसको करेंट लग गया। परिजनों ने युवक को गंभीर हालत में सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने अंशू गुप्ता को मृत्यू घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर