गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों उत्तर प्रदेश केसरी पुरस्कार पाकर पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया। दरअसल सैदपुर तहसील क्षेत्र के कोटिसा निवासी किशन कुमार यादव पुुत्र रामू यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश केसरी का तमगा पाकर पूरे प्रदेश में जनपद का नाम रोशन किया है। उन्हें बीते सप्ताह मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश केसरी के खिताब से नवाज कर सम्मानित किया था। किशन की इस उपलब्धि के बाद क्षेत्र सहित पूरे जनपद के लोगों में हर्ष व्याप्त है। किशन की इस कामयाबी की सूचना मिलने के बाद से उनके पैतृक घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। रविवार को नगर की सामाजिक संस्था युवा शक्ति संघ की टीम के अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में उनके पैतृक घर पहुंचकर उन्हें अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। सफलता मिलने के बाद से किशन ने बताया कि अब वह अपना पूरा ध्यान अगले लक्ष्य हिंद केसरी बनने पर लगा रहे हैं। अपनी छह वर्ष की उम्र से ही पहलवानी करने वाले किशन इसके पहले भी झारखंड केसरी बनने के साथ ही पूर्वांचल केसरी, बनारस केसरी व ऑल इंडिया रेलवे में चैंपियन रह चुके हैं। इस मौके पर रामअवध यादव, पवन, राहुल यादव, सुभाष यादव, सभासद बृजेश जायसवाल, राजेश यादव, चंदन, राकेश, शमशेर सिंह, प्रशांत, चंद्रभूषण आदि मौजूद थे।
Tags All India Railways Angavastram award Banaras Kesari Champion Chandan Chandrabhushan chief minister Jharkhand Kesari Kotiaa Member of Parliament Brijesh Jaiswal Pawan Prashant Purvanchal Kesari Rahul Yadav Rajesh Yadav Rakesh Ram Awadh Yadav Saidpur Shamsher Singh Smriti Irkut Social Institution Subhash Yadav Sunil Yadav UP Kesari Yogi adityanath Youth Power Association
Check Also
चार सरकारी अधिकारियों के परिसरों पर लोकायुक्त की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला
बंगलूरू। कर्नाटक लोकायुक्त ने राज्य के चार विभागों के चार अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों के ...