Breaking News

धडल्ले से चल रहे अवैध कोचिंग सेन्टर

बहराइच । पढ़ाई के नाम पर निजी विद्यालयों के शिक्षकों ने शहर गाँव व कस्बे में कोचिंग सेंटर खोल रखे है, और बच्चों पर दबाव बनाकर प्रतिमाह अच्छी खासी रकम वसूल रहे हैं।सबसे ज्यादा शहर की स्थिति खराब है। शहर में मोहल्ले, चैराहे, गलियों में फर्जी ढंग से दर्जनों गैर पंजीकृत कोचिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं। पांच सौ से एक हजार रुपये प्रति विषय 10 वीं व 12 वीं के छात्र-छात्राओं से कोचिंग संचालक जबरन वसूल रहे हैं।
जबकि गैर पंजीकृत कोचिंग सेंटर कहीं से भी वैध नही माने जाते।और तो और तमाम सरकारी एवं राजकीय विद्यालयो मे भी धड़ले से सुबह शाम कोचिग संचालित हो रही है। ठोस कार्रवाई न होने के कारण आए दिन शहर में एक नया बोर्ड कोचिंग के नाम का दिखाई पड़ रहा है।
नया सत्र आते ही जिले में बरसाती मेढक के रूप में कोचिंगो का भरमार हो जाता है।और विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिवावको का बच्चों के अच्छे मेरीट पाने के नाम पर शोषण किया जा रहा है। जबकि जिला प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। जिससे जिले में अवैध कोचिंग सेंटरों का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।
रिपोर्ट: फराज अंसारी

 

About Samar Saleel

Check Also

Live Times XChange में सीएम योगी का संकल्प यूपी बनेगा एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था

लखनऊ। Live Times XChange, Live Times द्वारा प्रस्तुत एक प्रखर राष्ट्रीय संवाद मंच, (National Dialogue ...