Breaking News

विद्रोह कर दक्षिण कोरिया पहुंचा सैनिक

सोल। उत्तर कोरिया का एक सैनिक विद्रोह करके आज तड़के दक्षिण कोरिया में घुस आया है। लगभग पांच सप्ताह में उत्तर कोरिया से विद्रोह कर दक्षिण कोरिया आने का यह दूसरा मामला है। दक्षिण कोरिया के रक्षा विभाग के अनुसार उत्तर कोरिया के निचली रैंकिंग का सैनिक उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच सघन सैन्य क्षेत्र को पार कर सुबह लगभग 08:04 बजे दक्षिण कोरिया में प्रवेश कर गया।

About Samar Saleel

Check Also

भारत ने यूएन में खोली ‘आतंकिस्तान’ की पोल

भारत ने (India) संयुक्त राष्ट्र में (United Nations) कहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी ...