लखनऊ। यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने बीजेपी नेता शिवकुमार समेत तीन लोगों की हत्या में शामिल दूसरे शार्प शूटर अनिरुद्ध भारद्वाज उर्फ पंडित उर्फ रावण को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मुजफ्फरनगर के छपार कस्बे का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक अनिरुद्ध, कुख्यात अपराधी अनिल भाटी के लिए काम करता है। एसटीएफ ने उसके पास से 9एमएम की पिस्टल भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार अनिरुद्ध 2011 में हत्या के एक मामले में मुजफ्फरनगर की जेल में बंद रह चुका है। पकड़े जाने के बाद आरोपी अनिरुद्ध ने अनिल भाटी गैंग के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी अधिकारियों को दी हैं। ग्रेटर नोएडा के इस तिहरे हत्याकांड के बाद अनिरुद्ध पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।
Tags assassination BJP leader Shivkumar criminal Anil Bhati Gautam Buddha Nagar Police Lucknow muzaffarnagar Noida unit sharp shooter Anirudh Bhardwaj alias Pandit alias Ravana three people UP STF
Check Also
प्रयागराज महाकुंभ के लिए आवंटित की गईं बरेली रीजन की 430 रोडवेज बसें, संचालन की तैयारियां शुरू
बरेली: जनवरी और फरवरी में आयोजित होने वाले प्रयागराज महाकुंभ के लिए बरेली रीजन की ...