Breaking News

पाकिस्तान में यात्री बस में लगी आग, 13 यात्रियों की मौत, कई घायल

पाकिस्तान में एक यात्री बस आग लगने के बाद पलट गई, जिससे उसमें सवार कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं जो लोग बस से निकलने में सफल रहे या जिन्हें बस से निकाला गया, वे सभी जख्मी हालत में हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

पुलिस और बचाव अधिकारियों ने बताया कि हैदराबाद से कराची जा रही एक तेज रफ्तार बस सड़क से फिसल गई और उसमें आग लग गई. उन्होंने कहा कि नूरियाबाद इलाके के पास हुए इस हादसे में कम से कम 13 लोगों की जान चली गई.

अतिरिक्त महानिरीक्षक (मोटरवे पुलिस) डॉ. आफताब पठान ने मीडिया को बताया कि बस में 22 यात्री सवार थे. उनमें से कई यात्री बस के अंदर फंस गए और आग की चपेट में आ गए. जो लोग बस से निकलने में सफल रहे या जिन्हें बस से निकाला गया, वे सभी जख्मी हालत में हैं.

उन्होंने कहा कि इनमें से पांच की हालत गंभीर है. अधिकारी बस के मलबे से शवों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकारी ने कहा, यह दुर्घटना हैदराबाद से 60 किलोमीटर दूर हुई और दुर्घटना में वाहन पूरी तरह से नष्ट हो गया.

About Aditya Jaiswal

Check Also

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में उतरे पत्रकारों ने जताया आक्रोश, एनयूजे के बैनर तले गांधी प्रतिमा पर सैकड़ों पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

आंतकवाद खत्म करने को केंद्र बड़ा कदम उठाए, पत्रकार सरकार के साथ हैं : वीरेंद्र ...