Breaking News

मामा की बंदूक ने दी भांजे को मौत

लखनऊ- राजधानी के क़ैसरबाग थानाक्षेत्र अंतर्गत एक युवक खेल खेल मे अपनी मामा की बंदूक से काल की गाल मे समा गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुये पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क़ैसरबाग थानाक्षेत्र के बीएन रोड निवासी कुशार्ग वर्मा (17) पुत्र अमित नाथ वर्मा खेल खेल अपने मामा की 12 बोर की बंदूक से अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया । कुशार्ग चारबाग स्थित बाल विध्या मंदिर स्कूल का 11वीं कक्षा का छात्र बताया जा रहा है । कुशार्ग के पिता पेशे से एक पतंग कारोबारी है जो अपने निवास पर पतंग बनाने का कार्य करते है । सोमवार देर शाम कुशार्ग अपनी मामा की बंदूक से खेल रहा था तभी अचानक से गोली चल गयी । परिजन जब तक कुशार्ग के पहुँच पाते कुशार्ग काल की गाल मे समा गया था । परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया , मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

 

आचारसंहिता मे क्यो नहीं जमा हुआ बंदूक ?

 

गौरतलब है आचारसंहिता मे बंदूक जमा हो जाती है परंतु इस बार की चुनाव मे हाइकोर्ट के तरफ से बंदूक जमा करने की अनिवार्यता की प्राथमिकता नहीं दी गयी है । जिसके वजह से बहुत से लोग अपनी बंदूक जमा नहीं किए । सबसे बड़ा सवाल यह है की इस आचारसंहिता मे लाईसेंसि बंदूक से हो रही मौतों के जिम्मेदार कौन है ?

 

About Samar Saleel

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...