Breaking News

तनिष्क ने एड हटाया तो बोलीं स्वरा भास्कर, इतनी विशाल कंपनी और इतनी ढीली रीढ़ की हड्डी

तनिष्क के एक नए विज्ञापन पर बवाल मच गया है। लोगों ट्रेंड चलाकर तनिष्क के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। बवाल बढ़ता देख तनिष्क ने इस वीडियो को अपने यू ट्यूब चैनल से हटा लिया है। वहीँ तनिष्क द्वारा अपने ऐड को वापस लेने पर बॉलीवुड कलाकारों ने नाराजगी जताई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस बात को लेकर ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। अपने ट्वीट में स्वरा भास्कर ने तनिष्क पर निशाना साधते हुए कहा कि इतनी विशाल कंपनी और इतनी ढीली रीढ़ की हड्डी। स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर लोग भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

स्वरा भास्कर ( ने अपने ट्वीट में तनिष्क द्वारा ऐड वापस लिए जाने पर लिखा, “इतनी विशाल कंपनी और इतनी ढीली रीढ़ की हड्डी। बता दें कि स्वरा भास्कर के अलावा बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर ओनिर ने भी ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींच रहा है। अपने ट्वीट में ओनिर ने लिखा, “हम निराश हैं… बहुत दुख की बात है। उनके अलावा फराह खान अली ने भी तनिष्क को लेकर ट्वीट किया है। बॉलीवुड कलाकारों से इतर शशि थरूर जैसे नेताओं ने भी तनिष्क के विज्ञापन पर ट्वीट किया था।

क्या है एड में

ऐड में एक हिंदू महिला जिसकी मुस्लिम परिवार में शादी हुई है, उसके बेबी शावर के फंक्शन को दिखाया गया है। हिंदू कल्चर को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम परिवार सभी रस्मों रिवाजों को हिंदू धर्म के हिसाब से करता है। प्रेग्नेंट महिला अपनी सास से पूछती है, ‘मां ये रस्म तो आपके घर में होती भी नहीं है न? इस पर उसकी सास जवाब देती है, “पर बिटिया को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है न? वीडियो में हिंदू-मुस्लिम परिवार को एकजुट दिखाने की कोशिश की गई है।

हिंदू- मुस्लिम दो धर्मों के बारे में बात करता यह ऐड कई लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा देने वाला करार दिया। ट्विटर पर तनिष्क के खिलाफ मुहिम शुरू हो गई और लोग तनिष्क के गहने ना खरीदने की बात करते हुए इसे बायकॉट करने की मांग करने लगे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

अस्थायी शिक्षकों ने वेतनवृद्धि पर जताई कृतज्ञता, कुलपति एवं विश्वविद्यालय प्रशासन को दिया धन्यवाद

लखनऊ, 23 जुलाई। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (Khwaja Muinuddin Chishti Bhasha University) में कार्यरत ...