Breaking News

प्रत्येक दशा में निष्पक्ष, निर्भीक व सकुशल शांतिमय तरीके से होगा निर्वाचन : वैभव श्रीवास्तव

रायबरेली। जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि विधान परिषद के लखनऊ खण्ड शिक्षक व खण्ड स्नातक का मतदान 1 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे के मध्य जनपद के विभिन्न मतदेय स्थलो पर होगा। जिसको सकुशल स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष कराए जाने के निर्देश समस्त पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी व जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेटो को दिए है।

उन्होने कार्मिकों से कहा है कि आर्दश आचार सहिता का कड़ाई से अधिकारी अनुपालन कराये। समस्त ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारी निर्वाचन उ.प्र. विधान परिषद लखनऊ खण्ड शिक्षक व खण्ड स्नातक निर्वाचन हेतु जारी पीठासीन अधिकारियो की पुस्तिका तथा अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देशो को भंली भांति पढ़ लें। प्रत्येक दशा मे निष्पक्ष निर्भीक व सकुशल शांतिमय तरीके से निर्वाचन होना है।

मुख्य विकास अधिकारी व कार्मिक अधिकारी निर्वाचन अभिषेक गोयल ने फिरोजगांधी डिग्री कालेज के आडिटोयिम में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कहा कि प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन संबंधी जानकारियो को भंली भांति ले कही कोई दिक्कत हो तो उसे पूछ ले। मौके पर उपजिलाधिकारी विनय मिश्रा, डीडीओं ए.के. वैश्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश शर्मा आदि ने भी प्रशिक्षण की जानकारी दी। इस मौके पर पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

शिवमहापुराण कथा सुनने काशी पहुंचे CM योगी, हुआ स्वागत; बोले- वेदव्यास की परंपरा का हो रहा निर्वहन

वाराणसी। यूपी काॅलेज के निकले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में ...