लखनऊ। युवा रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने योगी सरकार को व्यापारियों का विरोधी बताते हुये कहा कि एक दिन पूर्व पटाखों की दुकानों पर बैन लगाना सरकार की नीति और नीयत पर सवालिया निशान खड़ा करता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी व्यापारियों ने जीवन यापन करने के लिए पटाखों की दुकाने लगाने के लिए अपनी जमापूंजी पटाखों की खरीदारी में लगा दिया और अब प्रदेश सरकार द्वारा पटाखा बिक्री पर पाबंदी लगा दी, जिससे उनके लाखों रूपये फंस गये।
यदि प्रदेश सरकार को पटाखा बिक्री पर बैन ही लगाना था तो पहले ही लगा दिया होता तो व्यापारीगण पटाखों को खरीदने में अपनी पूंजी न फंसाते। श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार के इस कृत्य से खुदरा व्यापारियों को भारी नुकसान होगा। उनका दीपावली का त्योहार फीका हो जायेगा। लेकिन सत्ता मद में चूर योगी सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है। सच कहा जाये तो सरकार का किसी की ख़ुशियों से कोई लेना देना नहीं है।