Breaking News

लालकिला हमले का संदिग्ध 17 साल बाद गिरफ्त में आया

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस और गुजरात एटीएस ने आज यहां संयुक्त अभियान में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिस पर 2000 में लालकिले पर हुए हमले में शामिल होने का संदेह है। पुलिस के अनुसार गुजरात के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी थी कि बिलाल अहमद कावा श्रीनगर से दिल्ली आ रहा है। उसे इस मामले में भगोड़ा घोषित कर दिया गया था।

संदिग्ध से की जा रही पूछताछ

पुलिस के मुताबिक कावा को कल शाम दिल्ली हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी एस कुशवाह ने कहा कि कावा को शाम में करीब छह बजे गिरफ्तार कर लिया गया। लाल किले पर 22 दिसंबर, 2000 को हुए हमले में सेना के दो जवान समेत तीन लोग मारे गये थे।

About Samar Saleel

Check Also

सीमा से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के समझौते को लागू करने में हो रही प्रगति, चीनी सेना का दावा

भारत और चीन की सेना पूर्वी लद्दाख में चार साल से अधिक समय से जारी ...